प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 5 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। वर्ष 2026 का पहला संपूर्ण समाधान दिवस सोमवार को सदर तहसील के सभागार में डीएम शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें डीएम और एसपी ने विभिन्न विभागों से सम्बंधित कुल आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया, शेष शिकायतों को सम्बंधित विभाग प्रमुखों को हस्तांतरित कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। शनिवार को अवकाश होने के कारण जिले की तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सोमवार को किया गया। सदर तहसील में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 131 शिकायतें दर्ज कराई गईं। इसमें से आठ शिकायतों का निस्तारण अफसरों ने मौके पर करा दिया। शिकायत करने वाले रामआसरे यादव ने बताया कि भूमि के अभिलेखों में गड़बड़ी से दूसरे गांव का गाटा संख्या दूसरे गांव में दर्ज हो गया ह...