भागलपुर, सितम्बर 13 -- कहलगांव अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में वर्ष का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को होगा। प्रधान जिला जज के द्वारा तीन बैंचों का गठन किया गया है। प्रथम बैंच के अवर न्यायाधीश अखिलेख कुमार न्यायिक पदाधिकारी होंगे। दूसरे बैंच में अवर न्यायाधीश तस्नीम कौसर न्यायिक पदाधिकारी होंगे। तीसरे बैंच की मुन्सिफ प्रज्ञा मिश्रा न्यायिक पदाधिकारी होंगी। लोक अदालत की तैयारियों को लेकर अवर न्यायाधीश प्रथम ने बैंकर्स के साथ समीक्षा बैठक की। अनुमंडल के सभी राष्ट्रीय बैंक के सभी शाखा प्रबंधक और बीएसएनएल के पदाधिकारी को लोक अदालत मे रहने का निर्देश दिया। बैंक लोन सहित अन्य पूर्व विवाद वादों का निपटारा होगा। अब तक 5200 से ज्यादा नोटिस का तामिला किया जा चुका है। लोगों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क खोला गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...