गोपालगंज, मई 19 -- फुलवरिया। मीरगंज पुलिस ने रविवार रात फुलवरिया थाना क्षेत्र के तुरुकहां गांव में छापेमारी कर वर्षों से फरार चल रहे मारपीट कांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। सोमवार को सभी को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दिलीप राम, बुलेट चौहान और हीरा राम शामिल हैं। ये सभी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई और तीनों को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...