किशनगंज, मई 16 -- ठाकुरगंज। वर्षो से फरार वारंटी तनवीर आलम को ठाकुरगंज पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार करके किशनगंज कारा भेजा है। आरोपी की गिरफ्तारी उसके घर के समीप से दोगच्छी से की गई है। थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी ने बताया कि वर्ष 2019 में उक्त आरोपी पर मामला दर्ज ठाकुरगंज थाने में किया गया था। उसके दो वर्ष बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। न्यायालय द्वारा वारंट जारी होने के बाद लगातार फरार चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...