आजमगढ़, दिसम्बर 6 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मुंडेश्वरनाथ धाम की रोड पिछले कई वर्षों से खराब थी।सड़क पूरी तरह से गड्ढायुक्त हो गई थी। इस सड़क पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया था। इस समस्या को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 26 नवंबर के अंक में मुंडेश्वरनाथ धाम की सड़क खराब शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। इसके बाद प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि खबर प्रकाशित होने के तुरंत बाद विभाग ने मशीनें भेजकर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। क्षेत्र के विजय कुमार, आशुतोष, रामू गौड़, विजय बहादुर विश्वकर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हुआ है, तीन साल से अधिक समय से रोड खराब था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...