लातेहार, मई 29 -- बेतला, प्रतिनिधि। यहां पार्क प्रवेश द्वार के पास का वर्षों पुराना महुआ का पेड़ बीते सोमवार की शाम अचानक गिरकर धाराशाई हो गया। वहीं पार्क की गश्त करने विभागीय वाहन से जा रही वनकर्मियों की टीम गिरते हुए पेड़ की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। क्योंकि पेड़ रोड के पश्चिमी ओर गिरा था। इसबारे में वनपाल सह कॉम्प्लेक्स प्रभारी शशांक शेखर पांडेय ने कहा कि पेड़ काफी पुराना था। उसकी जड़ें गतदिनों हुई बारिश के पानी में सहलकर कमजोर हो गईं थीं। यही वजह है कि वह बीते सोमवार को अचानक गिरकर धाराशाई हो गया। वहीं प्रभारी पांडेय ने पेड़ गिरने की घटना में किसी तरह के नुकसान होने की बात से सीधा इनकार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...