हरिद्वार, सितम्बर 23 -- हरिद्वार। खड़खड़ी क्षेत्र में एक 17 वर्षीय छात्रा घर से लापता हो गई है। परिजनों ने शहर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पीड़ित पिता ने बताया कि 19 सितंबर की दोपहर को नाबालिग बेटी घर से पेन लेने के लिए गई थी। उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। जनवरी 2025 में भी उनकी बेटी घर से गायब हो गई थी, लेकिन बाद में वह मुरादाबाद से मिली थी। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि छात्रा की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...