कटिहार, नवम्बर 7 -- समेली,एक संवाददाता समेली प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए मोंथा चक्रवात आफत बनकर आया। चक्रवात के कारण हुई लगातार बारिश से खेतों में पानी जमा रहा। परिणामस्वरूप, कटाई को तैयार धान की फसलें गिरकर जमीन से चिपक गईं। अब वही फसलें सड़ने लगी हैं। जिससे किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया। किसान मो सिराजुल ,शंभू मंडल, महेश्वरी ठाकुर, कुंदन सिंह और उत्तम कुमार बताते हैं कि खेतों में लगभग एक सप्ताह तक पानी जमा रहा, जिससे धान के पौधे जमीन से सट गए। लंबे समय तक गीलापन रहने से धान के दाने अंकुरित हो गए हैं। जो फसल किसी तरह बची है। उसे बाजार में बेहद कम दाम मिल रहा है। गांवों में कई किसान मजदूरों की कमी के कारण अपने परिवार के साथ कीचड़ में उतरकर गिरी हुई फसलों को निकालने में जुटे हैं। किसान बताते हैं कि इस बार की बारिश ने बेटिय...