पूर्णिया, जुलाई 21 -- हरदा। वर्षा से हरदा क्षेत्र के रहुआ,सतकोदरिया,गंगेली,गोआसी,मजरा,सहरा,हरदा,कबैया, लाललगंज आदि इलाके के किसानों को राहत मिली है। लगातार धूप गर्मी के कारण धान और बिचड़ा सूखने लगा था। अब बारिश से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, किसानों के मुताबिक यह बारिश नाकाफी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...