किशनगंज, अगस्त 31 -- किशनगंज।संवाददाता शनिवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला बदला सा रहा।सुबह मेघ गर्जन के साथ वर्षा शुरू हो चुकी थी।वर्षा होने के कारण मौसम सुहाना हुआ। वर्षा के कारण शहर के कुछ वार्डो में जल जमाव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो दी।लेकिन इसके साथ ही शहर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। बारिश के कारण मुख्य सड़कों पर नाले का गंदा पानी जमा हो गया है। पश्चिमपाली चौक, मारवाड़ी कॉलेज रोड, पेट्रोल पंप के पास एनएच सर्विस रोड, तेघरिया, धर्मगंज चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क,इंसान स्कूल रोड, अस्पताल रोड जैसे कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि जलजमाव की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।हल्की वर्षा से ही जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

हि...