रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- पंतनगर। नगर पालिका परिषद नगला ने शुक्रवार को टीडीसी आवासीय परिसर में वर्षा जल संचयन संयंत्र की स्थापना कार्य का शुभारंभ किया। नगर पालिका अध्यक्ष सचिन शुक्ला ने कहा कि बढ़ती जल समस्या से निपटने के लिए वर्षा जल संचयन समय की मांग है। अधिशासी अधिकारी विजय बिष्ट ने बताया कि इस संयंत्र से प्रतिवर्ष लगभग 7.5 लाख लीटर जल संरक्षित होगा। भविष्य में नगर के अन्य स्थानों पर भी ऐसे संयंत्र लगाए जाएंगे, ताकि भूमिगत जलस्तर को सुरक्षित रखा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...