नोएडा, जून 2 -- ग्रेटर नोएडा। जल शक्ति अभियान कैच द रेन के क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उन्होंने अभियान के अंतर्गत पारंपरिक जल निकायों, जल स्रोतों का नवीनीकरण और पुनः उपयोग, बोरवेल पुनर्भरण, वाटरशेड के विकास, वृक्षारोपण एवं छोटी नदियों के कायाकल्प तथा जल संचयन संबंधी कार्य किए जाने पर बल दिया। सभी शासकीय और अर्द्धशासकीय भवनों पर अनिवार्य रूप से रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना आदेश दिए। अधिकारियों को जिले के सभी अमृत सरोवरों के जल प्रवाह में रुकावट को ठीक करने के लिए कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...