सोनभद्र, जुलाई 16 -- सोनभद्र, संवाददाता। विकास भवन के सभागार में बुधवार को भूजल गोष्ठी के साथ किसान दिवस गोष्ठी का आयोजन उपनिदेशक (कृषि) जय प्रकाश, जिला कृषि अधिकारी विरेन्द्र कुमार एवं सहायक अभियंता, लघु सिंचाई की तरफ से किया गया। जनपद के उच्चाधिकारियों एवं किसानों ने प्रतिभाग किया। सहायक अभियंता, लघु सिंचाई की तरफ से गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए इस वर्ष जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित के संबंध में अवगत कराया गया। वर्षा जल संचयन के विभिन्न उपाय जैसे तालाब, बंधी, कंटूरबंध, मेड़बंदी, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, चेकडैम आदि पर विस्तृत चर्चा की और जल के महत्व के संबंध में बताया। उपनिदेशक व कृषि अधिकारी ने फसलों के चयन, फसल चक्र में सावधानी बरतते हुए कम जल उपयोग वाले फसलों के चयन करने के विषय में बताया। सहायक अभियंता लघु सिंचाई ने ड्रीप, स्प्रींकलर सिंचाई व...