हमीरपुर, नवम्बर 24 -- कुरारा, संवाददाता। विकास खंड सभागार में वर्षा जल संचयन कार्यशाला जल जीवन मिशन यूनोप्स द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। वर्षा जल के संचयन के तरीके के बारे में तथा इसमें महिलाओं की भूमिका के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। एक दिवसीय वर्षा जल संचयन गोष्ठी का आयोजन जल जीवन मिशन यूनोप्स द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। यूनॉप्स के जिला सलाहकार सुभाष चंद्र पांडे ने वर्षा जल संचयन के लाभ व इसके संचयन के तरीके के बारे में जानकारी दी। सिद्धगोपाल द्वारा बताया गया कि वर्षा के जल को अपने प्रयास से एकत्र कर सकते है। जल सहेली आरती ने कहा कि वर्षा के जल को बहने के अपेक्षा गड्ढों, तालाबों, कुंआ आदि में सरंक्षित करने के लिए प्रयास करना होगा। पंचायत सहायक आकांक्षा व आ...