पीलीभीत, जून 27 -- नौगवां नवीनगर गांव में ग्राम चौपाल के आयोजन में बीडीओ अमित शुक्ला ने बरसात से पहले जल संरक्षण के लिये तालाबों की समुचित खुदाई व पौधरोपण के निर्देश दिए। बीडीओ ने कहा, कि बरसात के पानी का संचय बेहद जरूरी है। सरकारी दफ्तरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के भी फायदे गिनाए। इस दौरान बीडीओ ने आवास, पेंशन, गोवंश संरक्षण समेत विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामप्रधान मुन्नालाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने समस्याएं भी रखीं। बीडीओ ने वंचित परिवारों की फैमिली आईडी बनाने व पेंशन कार्य के सत्यापन में तेजी लाने के साथ ही बरसात से पहले सभी गांवों में नाले नालियों की समुचित सफाई के निर्देश दिए हैं। इस दौरान जेई सालिगराम, ग्रापंअ. इब्रार, अंडाह के प्रधान चंद्रभान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौज...