मुंगेर, नवम्बर 2 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बरदह मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले को भीषण वर्षा के कारण स्थगित कर दिया गया है। यह मैच डी डॉन क्लब बरदह और केएफसी चुरंबा के बीच खेला जाना था, लेकिन लगातार बारिश के चलते मैदान की स्थिति अनुकूल न होने पर आयोजन समिति ने मैच को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। खेल उद्घोषक महमूद आलम ने बताया कि, टूर्नामेंट के दौरान सभी मैच नाइन-साइड प्रारूप में खेले जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि, टूर्नामेंट के प्रथम सेमीफाइनल में रॉयल क्लब बरदह की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहले ही जगह बना चुकी है। अब दूसरा सेमीफाइनल मौसम अनुकूल होने पर ही आयोजित किया जाएगा। स्थानीय खेल प्रेमियों में मुकाबले को लेकर उत्साह बना हुआ है और सभी फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का इंतजार कर रहे हैं...