नोएडा, अगस्त 11 -- नोएडा। एचसीएल समूह ने अपनी 49 वीं वर्षगांठ पर 49 हजार पौधों का रोपण किया। कंपनी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा स्थित परिसरों में पौधारोपण के साथ ही नागपुर, पुणे, बेंगलुरू और लखनऊ में भी पौधारोपण किया गया। इस अभियान में कंपनी के कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने हिस्सा लिया और पौधे रोपे। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. निधि पुंधीर ने कहा, " हम नवाचार और प्रभाव के 49 वर्ष मना रहे हैं, यह पौधारोपण अभियान हमारे पर्यावरण संरक्षण का एक सशक्त प्रतीक है। यह हमारे भविष्य को संवारने के साथ ही प्रदूषण को भी कम करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...