नई दिल्ली, अगस्त 15 -- भारत के महान सलामी बल्लेबाजों में शुमार वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। वीरेंद्र सहवाग ने बताया है कि वे 2011 वर्ल्ड कप से पहले वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले थे, क्योंकि उस समय के कप्तान एमएस धोनी ने उनको लंबे समय तक प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा था। हालांकि, उनके पार्टनर और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की सलाह के बाद उन्होंने रिटायरमेंट का प्लान कैंसिल कर दिया था। ये बात साल 2007-08 में खेली गई कॉमनवेल्थ सीरीज के दौरान की है। वीरेंद्र सहवाग ने सीबी सीरीज में पहले पांच मैचों में 16.20 के औसत से सिर्फ 81 रन बनाए थे। इसके बाद उनको ड्रॉप कर दिया गया था और वे किटप्ली कप में 6 महीने बाद वापसी किए थे। उन तीन मैचों में उन्होंने दो अर्धशतकों के साथ 150 रन बनाए थे। वीरेंद्र सहवाग ने कमेंटेटर प...