आगरा, नवम्बर 9 -- दुबई में 7वां रोलबॉल वर्ल्ड कप होने जा रहा है। वर्ल्ड कप में खेलने वाली भारतीय महिला टीम में आगरा की प्राची पचौरी का भी चयन हुआ है। वर्ल्ड कप टीम में चयन पर प्राची पचौरी को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी गईं। आगरा रोलबॉल संघ के सचिव अजय कुमार सैनी ने बताया कि शहर की बेटी प्राची 14 से 18 दिसंबर तक दुबई में होने जा रहे वर्ल्ड कप में खेलेगी। प्राची रविवार को पुणे के लिए रवाना हो गईं। पुणे में एक माह के प्रशिक्षण शिविर के बाद सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए रवाना होंगे। प्राची 6 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीत चुकी हैं। प्राची ने अपनी सफलता का श्रेय कोच सुमित पाराशर, शिक्षक मेघ चतुर्वेदी, हिमांशु बराल और अपने माता-पिता दिग्विजय पचौरी और साधना पचौरी को दिया। समारोह में अमित अग्रवाल, रविन्द्र कपिल, राम अग्रवाल, पृथ्वी सिंह चाहर, मनो...