गढ़वा, जून 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से वर्ल्ड एक्सपोजर स्पोर्ट्स टूर पर गढ़वा के खिलाड़ी आमिर रियाज भेजे गए। वह जर्मनी और फ्रांस में ट्रेनिंग करने के अलावा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेंगे। यह जानकारी झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र कुमार पाठक ने दी। उन्होंने बताया कि छह जून से 10 जुलाई तक साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की टीम अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग व अंतरराष्ट्रीय एक्स्पोज़र टूर्नामेंट के लिए जर्मनी रवाना हुई है। साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से साइकिलिंग टीम जर्मनी और फ्रांस के लिए आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुई। उक्त टीम में गढ़वा के स्टार स्प्रिंट राइडर साइकिलिंग खिलाड़ी आमिर रियाज भी शामिल हैं। वह जो लगभग एक माह से अधिक समय तक जर्मनी और फ्रांस में ट्रेन...