बिहारशरीफ, अप्रैल 21 -- वर्मी कम्पोस्ट उत्पाद के बताये गये गुर बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। बिहार कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे बैच में शामिल अभ्यर्थियों को वर्मी कम्पोस्ट उत्पादक का सोमवार को प्रशिक्षण दिया गया। इस बैच में 25 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं। उन्हें वर्मी कम्पोस्ट उत्पाद के तरीके और फायदे के बारे में बताया गया। जिला कृषि विपणन पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा प्रगतिशील किसान, कृषि के क्षेत्र में कार्य कर रहे युवा को उद्यमी के रूप में स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है। आत्मा द्वारा इस वित्तीय वर्ष में तीन कृषि विस्तार सेवा प्रदाता एवं एक वर्मी कंपोस्ट उत्पादक से संबंधित प्रशिक्षण का बैच चलाया गया है। उन्होंने उपस्थित प्रशिक्ष...