भागलपुर, अप्रैल 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शनिवार की दोपहर भागलपुर स्टेशन के ओल्ड सिंक लाइन के पास वर्धमान पैसेंजर ट्रेन से गिरने के कारण मुंगेर जिला निवासी विशाल कुमार मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ के हेड कांस्टेबल उत्तम सरकार ने घायल यात्री को रेलवे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करा दिया। रेलवे अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ. सतेंद्र कुमार ने इलाज शुरू किया। वरीय चिकित्सक ने बताया कि यात्री खतरे से बाहर है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि घायल यात्री को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...