चतरा, जून 23 -- चतरा प्रतिनिधि सदर थाना परिसर में पुलिस के जवानों और पदाधिकारियों ने मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ ली। इसके साथ ही मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गयी। शपथ सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने दिलाया। कार्यक्रम में पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने तथा लोगों को भी मादक पदार्थों का सेवन करने से रोकने के लिए शपथ ली। थाना प्रभारी ने कहा कि ना तो हम लोग नशे का सेवन करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...