नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस का कोई कर्मचारी अब वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर रील या वीडियो बनाकर अपलोड करेगा तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। यह आदेश दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने दिया है। उन्होंने पुलिस की सभी यूनिटों के प्रमुखों को भी यह दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 24 अगस्त, 2023 को जारी किए गए स्टेडिंग ऑर्डर और पुलिस की सोशल मीडिया नीति के मद्देनजर वर्दी में वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर साझा करने पर मनाही है। इसके बाद भी कई पुलिसकर्मियों द्वारा इस नियम की अनदेखी करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील पोस्ट करने की घटनाएं सामने आई थीं। इसके बाद अब कमिश्नर ने ऐसी घटना को वर्दी की गरिमा का उल्लंघन और अनुशासनहीनता करार दिया है। कमिश्नर की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि वर्दी केवल ड्यूटी के लिए...