पलवल, नवम्बर 24 -- हरियाणा की पलवल पुलिस लाइन में सोमवार को जनरल परेड आयोजित की गई। एसपी वरुण सिंगला ने परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया। एसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों की वर्दी में कमी पाए जाने पर 26 जवानों को एक सप्ताह की ड्रिल सजा दी गई। इसके साथ ही एसपी वरुण सिंगला ने ऐसे पुलिसकर्मियों को फटकार लगाते हुए कहा कि सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा केवल शब्द नहीं, बल्कि पुलिस की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस को हर समय सतर्क, स्वस्थ और अपडेट रहना चाहिए क्योंकि समाज में रोज नई चुनौतियां सामने आती हैं। उन्होंने भारहीन वर्दी, समय पर ड्यूटी और संवेदनशील व्यवहार को पुलिस की मजबूती बताया। यह भी पढ़ें- हरियाणा में 'ऑपरेशन ट्रैकडाउन' से क्राइम पर कड़ा प्रहार,16 दिन में 4566 गिरफ्तार एसपी ने अनुसंधान विंग, डायल-112 टीम, राइडर्स औ...