गुड़गांव, जून 18 -- गुरुग्राम। यातायात नियमों के प्रति गंभीरता दिखाते हुए पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत एक जून से 16 जून 2025 तक, वर्दी (यूनिफॉर्म) न पहनकर वाहन चलाने वाले 2407 ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा और टैक्सी चालकों के चालान किए गए हैं। इन चालानों से कुल 18 लाख 10 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। विशेष चालान अभियान पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा और पुलिस उपायुक्त डॉ. राजेश मोहन के निर्देशों पर चलाया गया। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 16 दिनों में कुल 2407 वर्दी उल्लंघन के चालान किए गए हैं, जिनकी कुल जुर्माना राशि 18 लाख 10 हजार 500 रुपये है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि नियमों का उल्लंघन अभी भी बड़े पैमाने पर हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...