हल्द्वानी, जनवरी 25 -- हल्द्वानी। लंबे समय से वर्दी नहीं मिलने से सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि कई साल से कर्मचारियों को वर्दी नहीं दी जा रही है। इसके अलावा अस्पताल में इस वर्ग के कर्मचारियों की भारी कमी है, जिसके कारण कर्मियों पर काम का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। इन सभी समस्याओं को लेकर चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के स्थानीय अध्यक्ष मनोज सिंह और सचिव भुवन पांडे ने पीएमएस डॉ. केएस दत्ताल को ज्ञापन सौंपा है। कर्मचारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। डॉ. केएस दत्ताल ने बताया कि कर्मचारियों की मांग को शासन के समक्ष भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...