पीलीभीत, दिसम्बर 15 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खकरा निवासी राम बेटी पत्नी मुन्नालाल ने सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि 12 दिसंबर को उसके पुत्र कृष का बर्थडे था। जिसमें घर पर मेहमान आए हुए थे। इस दौरान उसके देवर हरीश पुत्र घासीराम ने शराब पीकर उसके साथ गाली गलोज करना शुरू कर दी। उसके पुत्र क्रश और पुत्री तानिया के साथ मारपीट की। हरीश की पत्नी संतोषी ने भी पैर में ईट मार दी। जिससे वह घायल हो गई।आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...