जहानाबाद, जुलाई 30 -- घोसी , निज़ संवाददाता। घोसी प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को बिहार प्रांतीय खेत मजदूर यूनियन के तत्वावधान में धरना दिया गया। इस मौके पर जिला सचिव शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि केंद्र और राज्य में वर्तमान सरकार गरीबों के साथ अनदेखी कर रही है। उन्होंने बताया कि गरीबों को अब तक मनरेगा के तहत 200 दिन काम नहीं मिला। उन्होंने बताया कि गरीबों को आवासीय जमीन भी मुहैया नहीं कराया गया। साथ ही उनके मकान पर बुलडोजर भी चलाने का काम किया जा रहा है। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी के कार्यकर्ता जगदीश प्रसाद ने कहा कि सरकार गरीबों का नाम भी वोटर लिस्ट से हटाने पर तुली है। इसको लेकर साजिश रचा जा रहा है। उन्होंने बताया कि घोसी में बाढ़ से किसानों की फसल मारी गई है लेकिन प्रशासनिक पदाधिकारी किसानों के हित में जरा भी निर्णय लेने के पक्ष मे...