गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। क्रिसमस डे पर गुरुवार को वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल ने आनंद मेला का आयोजन किया गया। बच्चों ने अलग अलग स्टाल लगाया और लोगों का मनोरंजन किया। स्कूल प्रिंसिपल डा. आरके मिश्रा एवं उनकी टीम पीएस पटेल, सोम शर्मा, प्रवीण सिंह, आशुतोष दुबे, शालिनी मिश्रा, खुशबू श्रीवास्तव अनीता सिंह, ट्विंकल सिंह, अजिता के नेतृत्व में आनंद मेले का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बच्चो के साथ अभिभावकों ने भी मेले का लुफ्त उठाया। बच्चों ने खाने एवं गेम्स के विभिन्न स्टाल लगाए जो बहुत ही सुंदर और मनमोहक लग रहे थे। जिसमें चाट, समोसा, स्प्रिंगरोल, कॉफी रिंग गेम्स, शूटिंग गेम्स, थ्रो द बाल इत्यादि और भी बहुत स्टॉल थे। स्कूल की तरफ से लकी ड्रा का आयोजन हुआ। जिसमे पहला पुरस्कार एंड्रॉयड मोबाइल, द्वितीय पुरस्कार साइकिल, तृतीय पुर...