पलामू, जून 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। आश्रयविहीन लोगों के लिए नगर निगम द्वारा वर्टिकल 3 भवन का निर्माण अघोर आश्रम स्थित सुदना में कराया जा रहा है । 2019 में शुरू किए गए निर्माण की प्रक्रिया लगभग पूर्ण होने के कगार पर है । इस पूरे प्रक्रम में 242 फ्लैट निर्माण होना है। ए से लेकर एच इसे 8 ब्लॉक में बांटा गया है। ब्लॉक बी में 32 लोग को आश्रय दिया जाना है। फिलवक्त ब्लॉक बी पूर्ण करते हुए 8 परिवारों को रहने के लिए दे दिया गया है। इस ब्लॉक के शेष फ्लैट भी जल्द ही आवंटित किए जाएंगे। आवंटन मे देरी की प्रक्रिया पर सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो ने बताया कि ब्लॉक बी के लिए चयनित 23 परिवारों ने अब तक पूरी किस्त जमा नहीं की है जिस कारण उन्हें फ्लैट का आवंटन नहीं किया गया है । सहायक नगर आयुक्त ने लाभार्थियों से पूरी किस्त चुका कर आवंटन की प्रक्रिया प...