नई दिल्ली, मई 2 -- हि फॉलोअप - सुल्तानपुरी इलाके में बुधवार देर रात चाकू मारकर युवक की जान ली थी - क्राइम ब्रांच ने भोला गिरोह के तीन गुर्गे दबोचे नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सुल्तानपुरी इलाके में बुधवार रात हुई युवक की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि भोला गिरोह के गुर्गों ने इलाके में वर्चस्व स्थापित करने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल, पुलिस दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है। सुल्तानपुरी सी-6 ब्लॉक निवासी 26 वर्षीय सूरज बुधवार रात को दोस्तों के साथ शादी समारोह में जा रहा था। निर्मल अस्पताल के पास कुछ लोग उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो गए थे। अस्पताल में इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गई थी। क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि एसीपी नरेंद्र बेन...