मोतिहारी, मार्च 10 -- सिकरहना, निज संवाददाता। वर्ग 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षा सोमवार से शुरू हुई। पहले दिन सोमवार को केवल वर्ग 1 व 2 की परीक्षा मौखिक हुई। पहली पाली में गणित व दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। वर्ग 1 व 2 के बच्चों से मौखिक सवाल पूछे गए। मौखिक पूछे गए सवाल के आधार पर ही उनका रिजल्ट घोषित किया जाएगा। वर्ग 3 से 8 तक की परीक्षा 12 मार्च से शुरू होगी। स्वच्छ व शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर एक स्कूल के शिक्षक को दूसरे स्कूल में टैग किया गया है। वर्ग 3 से 8 तक की परीक्षा को लेकर सोमवार को बीआरसी से प्रश्नपत्र का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...