बेगुसराय, अप्रैल 22 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। बीईओ भगवानपुर विजय मालाकार ने उपस्थिति दर्ज करने के उपरान्त शिक्षक/शिक्षिका को कार्यालय में या वर्ग कक्ष में बैठकर मोबाईल देखने पर रोक लगा दिया है। इसके लिए सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षक को निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि मोबाईल देखने में व्यस्त रहने के कारण शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सभी शिक्षक/शिक्षिका ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज करने के बाद अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक के पास मोबाईल जमा करेगें। प्रधानाध्यापक मोबाईल को यथावत अपने कार्यालय में सुरक्षित रखेगें। शिक्षक/शिक्षिका के प्रस्थान के 10 मिनट पूर्व संबंधित को मोबाईल सुपुर्द कर देंगें। निरीक्षण के क्रम में यदि किसी भी शिक्षक/शिक्षिका के हाथ में मोबाईल देखा गया तो संबंध...