गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। जालसाज ने एक महिला से टेलीग्राम के जरिए वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर 2 लाख 46 हजार रुपये की ठगी कर डाली। पीड़िता, पटौदी के गांव छिल्लारकी की रहने वाली अरुणा ने साइबर थाना मानेसर में शिकायत दर्ज कराई है। अरुणा ने पुलिस को बताया कि 23 जुलाई 2025 को उसकी टेलीग्राम आईडी महेश अनुमुला1 से एक व्यक्ति से बातचीत हुई। उस व्यक्ति ने खुद को एक कंपनी का कर्मचारी बताया और घर से काम करने का प्रस्ताव दिया। शुरुआत में, उसने भरोसा जीतने के लिए छोटे-छोटे टास्क दिए। जब अरुणा ने उन टास्क को पूरा किया, तो आरोपी ने हर टास्क के लिए अलग-अलग धनराशि जमा करने को कहा गया। अरुणा ने 23 जुलाई से एक अगस्त के बीच अलग-अलग तारीखों पर कुल 2.46 लाख रुपये कई बैंक खातों में जमा करा दिए। यह राशि 2 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक के ट...