गंगापार, फरवरी 25 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। देवाधिदेव महादेव को समर्पित पर्व महाशिवरात्रि बुधवार को मनाया जाएगा। भक्तों की आस्था और पूजा इत्यादि को देखते हुए सभी शिवालयों की मंगलवार को साफ सफाई और सौंदर्यीकरण किया गया। फूलपुर क्षेत्र का सबसे प्राचीन शिव मंदिरों में प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग के वरुणा बाजार स्थित वरुनेश्वर महादेव मंदिर है। मान्यता हैं कि यहां शिवलिंग की प्रतिष्ठापना वरुण देव ने किया था। इसीलिए इस मंदिर का नाम उनके नाम पर रखा गया है। महाशिवरात्रि के लिए मंदिर सुसज्जित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...