नई दिल्ली, मई 27 -- वरुण धवन की फिल्म आ रही है जिसका नाम है जवानी तो इश्क होना है। इस फिल्म से वरुण का मृणाल ठाकुर और पूजा हेगड़े के साथ वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तीनों बीवी नंबर 1 फिल्म के गाने चुनरी-चुनरी पर डांस कर रहे थे। ऐसा कहा जा रहा था कि इस गाने को रीक्रिएट किया जा रहा है। अब अभिजीत भट्टाचार्य का इस पर रिएक्शन आया है जिन्होंने ओरिजनली इस गाने को गाया था अनुराधा श्रीराम के साथ। अभिजीत का कहना है कि मुझे हिम्मत भी नहीं कर सकते बताने की।क्या बोले अभिजीत दरअसल, एचटी सिटी से बात करते हुए अभिजीत ने कहा, 'मुझे म्यूजिक कंपोजर, फिल्म के डायरेक्टर, किसी ने बताया नहीं कि इस गाने का रीमेक किया जा रहा है। हिम्मत भी नहीं कर सकते बताने की।' हालांकि अभिजीत ने यह भी बताया कि यह गाना उनका फेवरेट नहीं थी। उन्होंने कहा, मेरे लिए पर्सनली चुनरी-चुनरी...