वाराणसी, अगस्त 5 -- शिवपुर, संवाद। शिवपुर में वरुणा के पिपरहवा घाट पर स्नान करते समय चमाव (शिवपुर) निवासी 20 वर्षीय दीपक यादव डूब गया। ग्रामीणों की मदद से शव निकाला गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। दीपक कुमार यादव अपने दो दोस्तों के साथ घर के ही समीप पिपरहवा घाट के पास नहाने गया था। उसके दो मित्र तैरते हुए आगे निकल गए लेकिन दीपक तैरते हुए बगल के खेत की ओर चला गया। जहां मिट्टी का खनन हुआ था। जिसमें बाढ़ का पानी भर गया था। इस दौरान वह डूबने लगा। उसने आवाज लगाई तो दोनों दोस्त उसे बचाने पहुंचे, तब तक डूब चुका था। ग्रामीणों ने उसे निकाला और अस्पताल ले गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके बड़े भाई राजन यादव ने शिवपुर पुलिस को दी। एसीपी कैंट मौके पर पहुंचे। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मां निर्मला देवी रो रोकर बेहाल थीं। वह दो भाइयो...