वाराणसी, दिसम्बर 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। वरुणा कॉरिडोर की सड़क, रेलिंग जर्जर अवस्था में पहले से थी। अब सड़क भी बीचोंबीच धंसने लगी है। हाल ही में कॉरिडोर में कचहरी से पुरानापुल मार्ग पर सड़क धंसने से आवागमन बंद हो गया है। पक्की बाजार से वरुणा कॉरिडोर पर पहुंचने वाले रास्ते पर तीन जगहों पर सड़क धंस गई है। जिससे दो पहिया वाहनों का आना जाना भी खतरनाक हो गया है। एक संकरा रास्ता बचा है लेकिन वहां भी सीवेज बहने से वाहन चालक लौट रहे हैं। इस जगह कई लोग रेलिंग के बेस पिलर पर पैदल आ जा रहे हैं जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है। क्योंकि इसके नीचे का निर्माण ढह गया है। कचहरी से नक्खीघाट, जलालीपुरा, सरैया, पुरानापुल, सारनाथ जाने के लिए वरुणा कॉरिडोर दो पहिया और तीन पहिया वाहन चालकों के लिए बेहतर विकल्प है। 11 किमी लंबे वरुणा कॉरिडोर का निर्...