प्रयागराज, दिसम्बर 12 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता फूलपुर तहसील से निकलने वाली वरुणा नदी के जीर्णोद्धार के लिए अब जिले की टीम काम करेगी। नदी के संरक्षण के लिए फिलहाल सर्वे कराया जाएगा। नदी की सफाई होगी और जो नाले इसमें मिल रहे हैं अब सभी का ट्रीटमेंट कराया जाएगा। उपचारित जल ही नदी में जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को एडीएम प्रशासन पूजा मिश्रा व डीडीओ जीपी कुशवाहा के नेतृत्व में संगम सभागार में बैठक हुई। इसमें जिले टीम को सर्वे के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में यह निर्देश दिया गया कि वरुणा प्रयागराज में कहां से कहां तक जाती है। कहां पर नदी सफाई की आवश्यकता है, कहां पर हरियाली बढ़ाने की जरूरत है और कहां पर कौन-कौन से नाले इसमें मिल रहे हैं, उनकी दशा क्या है। सभी जगह पर एक साथ काम कराया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में वाराणसी के विशेषज्ञों की टीम भी सहयोग...