मुजफ्फरपुर, मार्च 8 -- मुजफ्फरपुर, वसं। भाजपा के वरीय नेता और एलआईसी अभिकर्ता अरुण कुमार चौधरी का निधन गुरुवार को इलाज के क्रम में हो गया। चौधरी मुंबई के एक निजी अस्पातल में पिछले कुछ दिनों से इलाज करा रहे थे। शुक्रवार सुबह उनका पार्थिव शहरी उनके पैतृक निवास स्थान कांटी प्रखंड के सदातपुर गांव के चौधरी टोला लाया गया। चौधरी पार्टी के कांटी मंडल पूर्वी के महामंत्री रह चुके थे। जहां भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, वरीय भापजा नेता केशव चौबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष विनय कुमार ने उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा ओढ़ा श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा सुशील कुमार शाही, जिला भाजपा कार्यालय मंत्री मनोज कुमार, विकास चौबे अन्य ने भी फूल माला अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना दी।

हिंदी हिन्दुस्त...