जामताड़ा, जुलाई 18 -- वरीय अधिवक्ता मकसूद आलम का निधन जामताड़ा,प्रतिनिधि। वरीय अधिवक्ता मकसूद आलम का निधन गुरुवार को हृदय गति रुकने से हुई। जानकारी के अनुसार अधिवक्ता मकसूद आलम गुरुवार को व्यवहार न्यायालय आकर अपने कार्यों का भी निष्पादन किया। अचानक हृदय में तेज दर्द होने के कारण जामताड़ा के स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इसके बाद उनकी स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उनकी मौत हो गई, वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी मौत की खबर सुनकर अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...