लातेहार, अगस्त 29 -- लातेहार,संवाददाता। जिला अधिवक्ता संघ से जुड़े वरिष्ठतम अधिवक्ता दयाशंकर प्रसाद का निधन इलाज के दौरान हो गया है। उनके निधन पर अधिवक्ता राजमणि प्रसाद ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि संघ के एक बड़े स्तंभ को ईश्वर ने बुला लिया है। श्री प्रसाद ने कहा कि उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व हमेशा वकालतखाने में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। अधिवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि स्व प्रसाद कानून की बारिकियों को बखूबी अदालत में पेश करने के लिए विख्यात थे। संघ के अध्यक्ष लाल अरविंद नाथ शाहदेव ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दया बाबू कानून की गहराइयों तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। श्री शाहदेव ने कहा कि वे हमेशा न्यायालय में लॉ और फैक्ट को रखते थे। सचिव संजय कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्व़ प्रसाद का व्यक्तित्व अनुकरणीय है...