सीवान, जुलाई 23 -- सीवान। बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा चयनित प्रधान शिक्षकों की पोस्टिंग ऐसे ऐसे विद्यालयों में हुई है , जहां रेगुलर वरीय वेतनमान में वरीय शिक्षक पूर्व से ही पदस्थापित हैं। रा. प्रा. वि. दलितोद्धार नवलपुर सीवान के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजदेव बौद्ध ने कहा कि विभाग ने अगर वरीयता का ख्याल नहीं रखा गया कोर्ट जाने का विकल्प ही है। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस विद्यालय में मुझे लेकर चार वरीय शिक्षक हैं। इनमें कुमारी गिरिजा 1994 बैच , राजदेव बौद्ध , कमलावती कुमारी व कुमारी उषा 34540 कोटि के शिक्षक पदस्थापित हैं। यहां पर कनीय विशिष्ट शिक्षक से प्रधान शिक्षक बने पिंटू कुमार सिंह की पोस्टिंग हुई व योगदान भी कर लिये हैं। ऐसे कई स्कूल हैं, जहां वरीय शिक्षक के रहते कनीय प्रधान शिक्षक योगदान कर रहे हैं और कर चुके हैं। उन्हों...