अलीगढ़, मई 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सीएमओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक पर घूस लेने के आरोपों की जांच फिर शुरू हो गई। मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर हुई शिकायत पर कमिश्नर ने डीएम से आख्या मांगी है। शिकायकर्ता का कहना है कि 1.50 लाख रुपये में एक लाख रुपये दे भी दिए पर, न तो कार्य हुआ और न ही रकम वापस की गई। गांव बिसारा, खैर निवासी सोनू कुमार ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी। कमिश्नर संगीता सिंह द्वारा इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पहले 12 फरवरी को डीएम से आख्या मांगी गई थी। डीएम द्वारा 13 फरवरी को भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी वरिष्ठ सहायक का जवाब संतोषजनक नहीं था। उनके पास नगद रकम होना प्रथम दृष्टया संदेहास्पद प्रतीत हुआ। इसके बावजूद आरोपी कर्मचारी को अब तक उसी पटल पर तैनात रखा गया है। शिकायतकर्ता ने दोबा...