लखनऊ, जुलाई 29 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश जनहित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को हीरालाल नगर स्थित केन्द्रीय कार्यालय पर हुई। प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक में मनोज यादव को प्रदेश वरिष्ठ संगठन मंत्री व सरोजनीनगर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। वहीं संदीप श्रीवास्तव को प्रदेश वरिष्ठ सलाहकार बनाया गया। इस मौके पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अवधेश कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी जितेंद्र कुमार हजेला, सरदार हरजीत सिंह, हेमलता सिंह, नीरू तिवारी, प्रेमलता श्रीवास्तव, शीला चौधरी, प्रमोद हजेला, रितेश सिंह चौहान, नागेन्द्र सिंह यादव, महताब सिंह, दीपक यादव, प्रेम चंद, केशव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...