कोटद्वार, नवम्बर 16 -- उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा आयोजित खंडस्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस शनिवार को विकासखंड बीरोंखाल के राजकीय इंटर कॉलेज बीरोंखाल में वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खंड संयोजक डॉ. कुलदीप गौड़ ने बताया कि वरिष्ठ वर्ग की संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में जनता इंटर कॉलेज कोटिला ने प्रथम, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बैजरो ने द्वितीय व राजकीय इंटर कॉलेज बीरोंखाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत समूह नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज बैजरो प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बीरोंखाल द्वितीय और राजकीय इंटर कॉलेज भगवती तलैया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिता में राजकीय इण्टर कॉलेज स्यूंसी की छात्रा रिया व दीपिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्कृत आशुभाषण मे...