लखनऊ, जून 1 -- वरिष्ठ पत्रकार पारस अमरोही (ओम प्रकाश शर्मा) के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक है। अमरोहा में जन्मे पारस का निधन शनिवार को अस्पताल में हुआ। 70 वर्षीय अमरोही पिछले काफी समय से अस्वस्थ चले रहे थे। उनका अन्तिम संस्कार रविवार को बैकुंठ धाम में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार, राजनेता और उनके प्रशंसक शामिल रहे। स्वर्गीय पारस अमरोही के पुत्र साकेत शर्मा ने बताया कि पिता जी 48 वर्ष से अधिक समय तक पत्रकारिता में सक्रिय रहे। अन्तिम समय में कृषि आधारित खलिहान पत्रिका और पोर्टल का प्रकाशन कर रहे थे। राजनीति, समाज, संस्कृति समेत कृषि विषयों पर स्वर्गीय अमरोही की मजबूत पकड़ थी। उन्होंने सभी नामी अखबारों में नौकरी की। स्वर्गीय पारस अमरोही ने ने पत्रकारिता से संबंधित अनेक शोध पत्रों का लेखन भी किया। विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा सं...