हाजीपुर, जुलाई 21 -- पातेपुर। संवाद सूत्र वैशाली जिला के जाने माने पत्रकार रामनाथ विद्रोही के आकस्मिक निधन पर पातेपुर के पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुबोध सिंह, नागेन्द्र राय, पप्पू, आशुतोष आनंद, रंजीत कुमार, गोविंद कुमार, शिव कुमार राय, रत्नेश कुमार, मृत्युंजय कुमार आदि ने शोक व्यक्त किया है। वरिष्ठ पत्रकार सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि विद्रोही जी का निधन पत्रकारिता क्षेत्र में वैशाली जिला में अपूर्व क्षति हुई है। जिसका निकट भविष्य में भरपाई नहीं की जा सकती है। वहीं नागेन्द्र राय ने कहा कि विद्रोही जी का संबंध पातेपुर से खास था। वृहत स्तर पर शोक सभा का आयोजन कर वरिष्ठ दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...