गुड़गांव, अक्टूबर 13 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले में अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में 31 अक्तूबर तक वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य वृद्धावस्था की बढ़ती जनसंख्या के प्रभाव के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। यह सुनिश्चित करना है कि सभी लोग गरिमा के साथ वृद्धावस्था तक पहुंचें तथा समाज में अपने अधिकारों और सम्मान के साथ सक्रिय भूमिका निभाते रहें। अभियान की नोडल अधिकारी डॉ. प्रिया शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस का थीम वरिष्ठ नागरिक स्थानीय और वैश्विक कार्रवाई के प्रेरक हमारी आकांक्षाएं, हमारा कल्याण, हमारे अधिकार है। अभियान अवधि के दौरान जिलेभर में एनसीडी स्क्रीनिंग (गैर संक्रामक रोग जांच) और समग्र जेरियाट्रिक मूल्यांकन किया जाएगा, ताकि वरिष्ठ नागरिकों के ...